IPL 2019: इन तीन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी सीजन
टीम इंडिया (Photo: IANS)

IPL 2019: इस साल आईपीएल 2019 का शुरुआत 23 मार्च से हो रहा है. यह टूर्नामेंट लगभग डेढ़ महीनों तक चलेगी. छोटे हो या फिर बड़े हर आयु वर्ग के लोग आईपीएल का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. आईपीएल में देश-विदेश के एक से बढ़कर एक सितारों का प्रदर्शन देखने को मिलता है. युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो उनके लिए उनकी राष्ट्रीय टीम का दरवाजा खोलने का काम करती है. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर ही अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है. युवा खिलाड़ियों के लिए आईपीएल किसी वरदान से कम नहीं है. साल 2008 में शुरू हुआ ये लीग दुनिया का सबसे सफल एवं मशहूर क्रिकेट लीग है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं जिन्होंने तीन-तीन बार खिताब अपने नाम किया है. इस साल का आईपीएल कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आखिरी आईपीएल साबित हो सकता है. जी हां आज हम आपको ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस सीजन के बाद बाद आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं.

1- हरभजन सिंह:

अक्सर मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स के तरफ से मैदान में उतरे थे. इसे उनकी या फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की खुशकिस्मती कहें कि उनके कदम रखते ही चेन्नई की टीम दो साल बाद वापसी करते हुए तीसरी बार आईपीएल की चैंपियन बनी. दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. उनके नाम 149 मैचों में 134 विकेट हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो पांचवें नंबर पर हैं. बता दें कि हरभजन सिंह 38 वर्ष के हो चुके है, और अब वह खेल के मैदान पर कम और मैचों में कमेंट्री करते हुए ज्यादा नजर आते हैं. युवा स्पिनरों के उदय और बढ़ती उम्र के कारण उनकी फिरकी में अब वो बात नहीं रही जो पहले हुआ करती थी. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि हरभजन सिंह की बढ़ती उम्र और खेल के मैदान से बढ़ती दूरी के चलते वे इस सीजन के बाद आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का एक बार फिर होगा ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला, पढ़ें पूरा शेड्यूल

2- महेंद्र सिंह धोनी:

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन है. आईपीएल के पहले सीजन से अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभालने वाले एम एस धोनी ने अपनी शानदार कप्तानी के दम पर चेन्नई को तीन बार आईपीएल का खिताब दिलवाया है. धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 175 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4016 रन बनाए हैं. धोनी 38 वर्ष के हो चुके हैं, फिर भी उनके जैसा फिटनेस शायद ही किसी और खिलाड़ी का होगा. उन्होंने अब तक के करियर में वो सबकुछ हासिल कर लिया है जो एक खिलाड़ी हासिल करने का सपना देखता है. महेंद्र सिंह धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जो सही समय पर सही निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है की युवाओं को मौका देने के लिए इस आईपीएल के बाद वो शायद फिर कभी हमें आईपीएल खेलते हुए ना दिखें.

यह भी पढ़ें- Watch Video: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी का यह डांस नहीं देखा तो क्या देखा

3- युवराज सिंह:

भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह 37 वर्ष के हो चुके हैं. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) फिलहाल टीम इंडिया में फिर से अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं हालांकि ये उम्मीद बहुत ही कम दिखाई दे रही है की उन्हें फिर से एक बार टीम इंडिया में जगह मिलेगी. इस बात में कोई शक नहीं है की युवराज सिंह एक मैच विनर हैं, अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया को काफी उपलधियां दिलवाई हैं लेकिन जितनी सफलता उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में मिली उतनी सफलता वो आईपीएल में हासिल नहीं कर सके हैं. युवराज ने आईपीएल में कुल 128 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.79 की साधारण-सी औसत के साथ 2652 रन बनाएं हैं. उनका अब तक का आईपीएल करियर बहुत ही साधारण रहा है. पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल की नीलामी में वो बहुत ही मुश्किल से बिके थे. मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपए में ख़रीदा था. ऐसी उम्मीद की जा रही है की ये आईपीएल शायद उनका अंतिम आईपीएल होगा.