
IPL 2025 Opening Ceremony Live Telecast: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है. इस साल आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी ओपनिंग सेरेमनी में ग्लैमर और मनोरंजन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. बॉलीवुड सितारों से लेकर मशहूर सिंगर्स तक, सभी इस समारोह को यादगार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ओपनिंग सेरेमनी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मैच खेला जाएगा. केकेआर की कप्तानी अंजिक्या रहाणे के हाथों में होगी, जबकि आरसीबी की कमान नए कप्तान रजत पाटीदार के पास होगी. यह मुकाबला हाई-वोल्टेज होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमें अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेंगी. यह भी पढ़ें: शार्दूल ठाकुर और शिवम् मावी लखनऊ में होंगे शामिल? मोसिन खान और मयंक यादव की ले सकते जगह, LSG कैंप की वायरल तस्वीरों से मची खलबली
ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स का जलवा, अरिजीत सिंह की लाइव परफॉर्मेंस
आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के दो बड़े सितारे श्रद्धा कपूर और वरुण धवन अपने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगाने वाले हैं. श्रद्धा और वरुण की शानदार केमिस्ट्री और एनर्जेटिक डांस मूव्स दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहेंगे. फैंस इनकी परफॉर्मेंस को लेकर काफी उत्साहित हैं और स्टेडियम में एक अलग ही माहौल बनने की उम्मीद है.
श्रद्धा और वरुण के अलावा मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह भी अपनी सुरीली आवाज से इस शाम को यादगार बनाने वाले हैं. अरिजीत अपनी भावुक और रोमांटिक परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. उनकी लाइव परफॉर्मेंस में संगीत का जादू देखने को मिलेगा, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस इस समारोह की सबसे खास झलकियों में से एक होगी.
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह कब और कहां आयोजित होगा?
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। सेरेमनी की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से होगी. इसके बाद रात 8:00 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा.
आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह और सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टेलीविजन चैनल पर किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर हिंदी, इंग्लिश और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री का विकल्प मिलेगा. वही, उनका ऑफिसियल OTT प्लेटफार्म जियोहॉटस्टार पर आईपीएल 2025 के लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे हैं. जहाँ आप उनके ऐप और वेबसाइट पर उद्घाटन समारोह और सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में देख सकते हैं.