Test Cricket: टेस्ट क्रिेकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, बनाए हैं सबसे कम पारियों में दोहरा शतक; यहां देखें पूरी लिस्ट लिस्ट
यशस्वी जयसवाल और रजत पाटीदार(Photo Credit: X Formerly As Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए 9 टीमों के बीच टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है. वहीं, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. वहीं, कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं. ICC Under19 World Cup 2024: लगातार 9वीं बार फाइनल में पहुंचा भारत, इतिहास रचने के करीब उदय सहारन; इन कप्तानों ने टीम इंडिया को जितवाया है अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब

इन भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे कम पारियों में जड़ें हैं दोहरा शतक

करुण नायर: स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए अपने टेस्ट करियर की तीसरी पारी में दोहरा शतक जड़ा था. लिस्ट में करुण नायर पहले पायदान पर हैं.

विनोद कांबली: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली हैं. अपने टेस्ट करियर की चौथी पारी में विनोद कांबली ने दोहरा शतक जड़ा था.

सुनिल गावस्कर: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनिल गावस्कर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर की 8वीं पारी में दोहरा शतक लगाया था.

मयंक अग्रवाल: इस लिस्ट में चौथे स्थान पर स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नाम दर्ज हैं. मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर की 8वीं पारी में दोहरा शतक जड़ा था.

चेतेश्वर पुजारा: इस लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पांचवें पायदान पर हैं. चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 9वीं पारी में दोहरा शतक लगाया था.

यशस्वी जायसवाल: युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब इस लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. यशस्वी जयसवाल ने अपने टेस्ट करियर की 10वीं पारी में दोहरा शतक ठोका था.