Team India: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे तेज 2000 रन, यहां देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
विराट कोहली और शुभमन गिल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेल रही है. टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन है. ऐसे में वनडे के एक खास रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं. इन बल्लेबाजों ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI International Cricket) में टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 2000 रन पूरे किए हैं.

बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जमकर कोहराम मचाया हैं. युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने बल्ले से खूब रन बटोरे हैं. साल 2023 में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की हैं. शुभमन गिल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले हैं. इस लिस्ट में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर समेत और दो बल्लेबाज मौजूद हैं. IND vs AUS: 'दबाव में आने के बाद वापसी करना शानदार था', पहले टी20 में शानदार पारी खेलने के बाद बोले सूर्यकुमार यादव

इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे तेज 2000 रन

शुभमन गिल: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शुभमन ने ये अनोखा कारनामा महज 38 पारियों में किया है.

शिखर धवन: इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर के बल्लेबाज शिखर धवन हैं. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 48 पारियों में भारत के लिए 2000 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाए थे.

श्रेयस अय्यर: इस लिस्ट में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 49 वनडे पारियां खेलकर 2000 वनडे इंटरनेशनल रन पूरे किए थे.

नवजोत सिंह सिद्धू: इस खास लिस्ट में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू चौथे नंबर पर हैं. सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन 52 पारियों में पूरे किए थे.

सौरव गांगुली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान वनडे खिलाड़ी सौरव गांगुली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन 52 पारियों के बाद पूरे किए थे. इस लिस्ट में सौरव गांगुली पांचवें स्थान पर हैं. सौरव गांगुली ने अपने बल्ले से कोहराम मचाया था.