आप क्रिकेट के कितने भी बड़े फैन क्यों ना हो मगर हम शर्त लगाकर कहते है की आपने ऐसा कैच कभी नहीं देखा होगा, गेंद लपकने वाली एक महिला है

क्रिकेट के क्रेज समय के साथ बढता जा रहा है. क्रिकेट में बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग का अहम रोल होता है. वैसे क्रिकेट में कहावत है 'Catches Win Matches'. क्योंकि स्कोर बोर्ड पर भले ही आपने कितना भी बड़ा स्कोर क्यों न खड़ा किया हो लेकिन अगर फील्डिंग खबर की यानि कैच छोड़े तो समझो मैच हारे. आपने आईसीसी से लेकर हर टूर्नामेंट में बेहतरीन कैच देखें होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसा कैच दिखाने जा रहे हैं जिसे आपने शायद ही देखा होगा.

Close
Search

आप क्रिकेट के कितने भी बड़े फैन क्यों ना हो मगर हम शर्त लगाकर कहते है की आपने ऐसा कैच कभी नहीं देखा होगा, गेंद लपकने वाली एक महिला है

क्रिकेट के क्रेज समय के साथ बढता जा रहा है. क्रिकेट में बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग का अहम रोल होता है. वैसे क्रिकेट में कहावत है 'Catches Win Matches'. क्योंकि स्कोर बोर्ड पर भले ही आपने कितना भी बड़ा स्कोर क्यों न खड़ा किया हो लेकिन अगर फील्डिंग खबर की यानि कैच छोड़े तो समझो मैच हारे. आपने आईसीसी से लेकर हर टूर्नामेंट में बेहतरीन कैच देखें होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसा कैच दिखाने जा रहे हैं जिसे आपने शायद ही देखा होगा.

क्रिकेट Subhash Yadav|
आप क्रिकेट के कितने भी बड़े फैन क्यों ना हो मगर हम शर्त लगाकर कहते है की आपने ऐसा कैच कभी नहीं देखा होगा, गेंद लपकने वाली एक महिला है
मैकग्रा का बेहतरीन कैच (Photo Credits-Youtube Grab)

नई दिल्ली, 22 दिसंबर. क्रिकेट का क्रेज समय के साथ बढता जा रहा है. क्रिकेट में बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग का अहम रोल होता है. वैसे क्रिकेट में कहावत है 'Catches Win Matches'. क्योंकि स्कोर बोर्ड पर भले ही आपने कितना भी बड़ा स्कोर क्यों न खड़ा किया हो लेकिन अगर फील्डिंग खराब की यानि कैच छोड़े तो समझो मैच हारे. आपने आईसीसी से लेकर हर टूर्नामेंट में बेहतरीन कैच देखें होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसा कैच दिखाने जा रहे हैं जिसे आपने शायद ही देखा होगा. इस कैच की खास बात यह है कि बेहतरीन कैच पकड़नेवाली खिलाड़ी महिला है. इस महिला प्लेयर का नाम तहलिया मैकग्रा है.

बता दें कि मैकग्रा द्वारा पकड़े गए इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. लोग इस कैच की बहुत तारीफ कर रहे हैं. यह कैच बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेले गए मैच के दौरान मैकग्रा ने पकड़ा है. वह स्ट्राइकर्स की टीम में खेल रही थी. यह भी पढ़ें-Ind vs Aus (A) 2nd Practice Match 2020: रिद्धिमान साहा ने पकड़ा शानदार कैच, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे अचंभित

देखें बेहतरीन कैच का वीडियो-

ज्ञात हो कि मैकग्रा ने ब्रिस्बेन के स्टार खिलाड़ी अमेलिया केर का यह बेहतरीन कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस कैच का वीडियो खास चर्चा का विषय सोशल मीडिया पर बना हुआ है. इस कैच का नतीजा था कि ब्रिस्बेन हीट यह मैच हार गई. जिससे एक बार फिर साबित हो गया कि Catches Win Matches.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change