Ind vs Aus (A) 2nd Practice Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया A (India Vs Australia A) के बीच जारी दूसरे प्रैक्टिस मैच में भारत के अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने मैदान में एक बार फिर अपने खतरनाक क्षेत्ररक्षण से सबकी अचंभित कर दिया है. साहा ने इस बार विकेट के पीछे नहीं वरन विकेट के आगे लंबी दौड़ लगाते हुए निक मैडिनसन (Nic Maddinson) का शानदार कैच लपका.
दरअसल भारत के लिए 16वां ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) लेकर आए. सिराज के इस ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज निक मैडिनसन ने पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क सही तरीके से हुआ नहीं. नतीजा यह रहा कि गेंद उची तो खूब उठी लेकिन सीमारेखा के पार नहीं जा सकी. इस दौरान थर्टी यार्ड के अंदर फील्डिंग कर रहे साहा ने लंबी दौड़ लगाते हुए शानदार ड्राइव के साथ मैडिनसन का कैच लपका और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.
What a ripper from Wriddhiman Saha! pic.twitter.com/gNRyTGj9hc
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) December 11, 2020
निक मैडिनसन ने दूसरे प्रैक्टिस मुकाबले की पहली पारी में 34 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 19 रन की पारी खेली. वहीं इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कुल सात ओवर की गेंदबाजी करते हुए 26 रन खर्च कर एक विकेट चटकाया.
बात करें इस मुकाबले के बारे में तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 108 रन के कुल स्कोर पर ही सिमट गई. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 86 रनों की बढ़त हासिल हुई है. इस मुकाबले में अबतक तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है.