T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ तस्कीन अहमद क्यों नहीं खेले? गेंदबाज ने दी सफाई, कहा- मैं वैसे भी खेलने वाला नहीं...
Taskin Ahmed (Photo: X)

T20 World Cup: बांग्लादेश के उप-कप्तान तस्कीन अहमद ने टी20 विश्व कप 2024 में भारत के खिलाफ सुपर आठ मैच के लिए टीम से उनकी अनुपस्थिति को लेकर लग रही अटकलों पर जवाब दिया है. तस्कीन ने नॉर्थ साउंड में मैच की सुबह टीम की बस से चूकने की बात स्वीकार की, लेकिन स्पष्ट किया कि यह उनके खेल से बाहर होने का कारण नहीं था. दरअसल, तस्कीन ने ढाका स्थित अख़बार अजमेर पत्रिका से कहा, "मैं थोड़ा लेट हो गया था, लेकिन मैं टॉस से पहले मैदान पर पहुँच गया था." "मैं टॉस से लगभग 30-40 मिनट पहले मैदान पर पहुँच गया था. मैं टीम की बस से चूक गया. क्योंकि बस सुबह 8:35 बजे होटल से रवाना हुई. मैं सुबह 8:43 बजे मैदान के लिए निकला. मैं बस से लगभग मैदान पर पहुँच ही गया था. ऐसा नहीं है कि वे मुझे इसलिए नहीं ले गए क्योंकि मैं देर से पहुँचा था. मैं वैसे भी खेलने वाला नहीं था." यह भी पढ़ें: Team India Return Update: चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली लौट रही है टीम इंडिया, Hurricane Beryl के चलते वेस्टइंडीज में थी फंसी, इतने बजे होगी लैंडिंग

बता दें की भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने मैच के लिए तस्कीन की जगह जेकर अली को शामिल किया था. हालांकि, 24 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के अगले मैच के लिए तस्कीन की टीम में वापसी हुई. बाद में तस्कीन ने बताया कि इस घटना के लिए उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई और माफी मांगने के बाद मामला सुलझ गया.

भारत के खिलाफ प्लेइंग 11 में नहीं खेलने पर बोले तस्कीन अहमद

बता दें की शाकिब ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "बस आमतौर पर एक निश्चित समय पर रवाना होती है. यह नियम है कि टीम की बस किसी का इंतजार नहीं करती." "अगर संयोग से किसी की बस छूट जाती है, तो वे मैनेजर की कार या टैक्सी से आ सकते हैं. वेस्टइंडीज परिवहन के लिए एक कठिन जगह है. वह टॉस से 5-10 मिनट पहले पहुंचे, इसलिए स्वाभाविक रूप से, टीम प्रबंधन के लिए उनका चयन करना मुश्किल था. यह खिलाड़ी के लिए भी एक कठिन स्थिति थी. तस्कीन ने टीम से माफ़ी मांगी, और सभी ने इसे बहुत सामान्य रूप से लिया. यह एक अनजाने में की गई गलती थी. यह यहीं खत्म हो गया."

बता दें की बांग्लादेश के लिए टी20 वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं गया. टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई तो की. लेकिन सुपर 8 में अपने तीनों मुकाबले हार गई. जिस वजह से वह सेमीफाइनल के रेस भी बाहर हो गई.