T20 World Cup: अब तक टी20 वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने ठोका हैं शतक, भारत की तरफ से कोहली या रोहित नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का नाम है दर्ज
टी20 विश्व कप (Photo credits: Twitter)

मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ सात बल्लेबाजों ने शतक जमाया हैं. इस खास क्लब में केवल एक भारतीय बल्लेबाज ने अपनी जगह बनाई हैं. T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन तीन खिलाड़ियों को बताया सबसे घातक

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सुरेश रैना ने शतक ठोका हैं. भारत की ओर से और कोई भी बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में शतक नहीं लगा पाया है. रैना ने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रनों की यादगार पारी खेली थी. वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक जमाया हैं. टी20 वर्ल्ड कप में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर 127 रनों का है, जो न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैक्कलम के नाम दर्ज है.

इन बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप में ठोका है शतक

ब्रेंडन मैक्कलम (127)

क्रिस गेल (117)

एलेक्स हेल्स (नॉटआउट 116)

अहमद शहजाद (नॉटआउट 111)

तमीम इकबाल (नॉटआउट 103)

सुरेश रैना (101)

महेला जयवर्धने (100)

बता दें कि टीम इंडिया का पहला मैच 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के साथ हैं. भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में हैं. इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. टीम इंडिया का तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल दुबई में 11 नवंबर को होगा. दोनों सेमीफाइनल्‍स पर रिजर्व डे है. खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को रविवार को दुबई में खेला जाएगा.  फाइनल के लिए 15 नवंबर को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है.