Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders IPL 2025: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 12वां मैच 31 मार्च को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मैच में युवा गेंदबाज ने अश्वनी कुमार ने डेब्यू किया एयर चार विकेट चटकाए. उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने टी20 में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 9 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली. जिसमें में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान सूर्या ने टी20 में 8000 रन भी पुरे किए हैं.
यह भी पढें: IPL 2025, MI vs KKR: शानदार रिकॉर्ड के नाम रहा एमआई और केकेआर का मैच, डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने रचा इतिहास
बता दें की सूर्यकुमार यादव ने 5256 गेंदों में 8000 टी20 रन पूरे किए. आंद्रे रसेल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. जिन्होंने 4749 गेंदों में 8000 रन बनाए थे. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में 8,000 रन पूरे करने वाले केवल पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। सूर्यकुमार ने टी20 में अपनी 312वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। टी20 में उनका औसत 34 और स्ट्राइक रेट 152 का है.
सूर्यकुमार यादव अब विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना के साथ इस क्लब में शामिल हो गए हैं. कोहली 12,976 रन के साथ इस प्रारूप में भारत के शीर्ष स्कोरर हैं, जबकि रोहित ने 11,838 रन बनाए हैं.
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 83 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें 38.21 की औसत और 167.08 स्ट्राइक रेट से 2598 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 21 अर्धशतक और 4 शतक ठोके हैं. सूर्यकुमार यादव का टी20 में बेस्ट स्कोर 117 रन है.













QuickLY