भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के मामा के बेटे की हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. इस भयंकर हादसे में कुल दो लोगों की जान चली गई. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया और अब कांगड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल हादसे की आगे की जांच जारी है. यह भी पढ़ें: एमएस धोनी आईपीएल 2024 में पहली बार हुए आउट, नाबाद रहने का सिलसिला हुआ ख़त्म
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के गग्गल में हिमाचल टिंबर के पास एक अज्ञात चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक स्कूटर को टैक्सी से टक्कर मार दी और फिर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में स्कूटर चालक सौरभ कुमार निवासी गग्गल और शुभम निवासी कुठमां की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक की पहचान सौरभ (27)है. जो गग्गल निवासी मंगो राम के पुत्र है. दूसरे युवक की पहचान 19 वर्षीय शुभम पुत्र रूमेल सिंह निवासी गांव बांडी के रूप में हुई है. गग्गल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी शेर सिंह निवासी जिला मंडी को गिरफ्तार कर लिया है.