धोनी ग्लव्स विवाद: सुब्रमण्यम स्वामी की महेंद्र सिंह धोनी को सलाह-देश विरोधी ताकतें देखना चाहती हैं विवाद, ICC रूल मान लें
सुब्रमण्यम स्वामी और एमएस धोनी (PhotoCredits-Facebook/PTI)

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और फिलहाल वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2019) में विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) द्वारा सेना के एक विशेष लोगो के इस्तेमाल पर आईसीसी (ICC) ने आपत्ति जाहिर की है जिसके बाद देशभर इसपर बहस शुरू हो गई है. वही अब इस बहस के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने उन्हें एक सलाह दी है. उन्होंने धोनी (MS Dhoni) को सलाह दी है कि अगर वह आईसीसी (ICC) के नियम मान लेते हैं तो कुछ नहीं खोएंगे. उन्हें यह विवाद खत्म कर देना चाहिए क्योंकि देश विरोध ताकतें ऐसे विवाद को बढ़ता देखना चाहेंगी.

सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ” धोनी को मेरी बिना पूछे ही सलाह- आप आईसीसी (International Cricket Council) के नियमों को मानकर कुछ भी नहीं गंवाते चाहे वो कितना भी घातक क्यों न हो. विवाद को समाप्त करें जो आपके विस्मयकारी क्रिकेट के साथ कुछ भी नहीं है. भात विरोधी ताकतें इस विवाद को बढ़ाना चाहेंगी”. यह भी पढ़े-धोनी ग्लव्स विवाद: कांग्रेस ने 'बलिदान बैज' मामले में पूर्व कप्तान का किया समर्थन

बता दें कि कभी खुद सैनिक बनने की इच्छा रखने वाले धोनी को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंकिंग मिली हुई है. इसलिए वह गर्व से 'बलिदान' बैज को अपने ग्लव्स पर लगाते हैं.

गौरतलब है कि इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में भारत के पहले मैच में धोनी को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ विकेटकीपिंग दस्तानों पर भारतीय पैरा स्पेशल फोर्स के चिह्न् का इस्तेमाल करते देखा गया था. इसके बाद, आईसीसी (International Cricket Council) ने बीसीसीआई (BCCI) से कहा था कि वह धोनी (MS Dhoni) के दस्तानों पर से यह चिह्न् हटवाए. मुंबई में शुक्रवार को सीओए की बैठक में एक सदस्य ने कहा कि मंजूरी की मांग की गई है ताकि धोनी अपने दस्तानों को पहन सके.