SRH vs RR, IPL 2024 50th Match Stats And Record Preview: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

SRH vs RR, IPL 2024 50th Records and Approaching Milestones: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दोनों टीमों की पहली भिड़त होगी. अभी तक दोनों टीमें प्लेऑफ की अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं और संभावना है कि पहुंच भी जाएंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें अगला मैच जीतना होगा. मुकाबला कड़ाकेदार होने की उम्मीद है. SRH vs RR, IPL 2024 50th Match Head to Head And Pitch Report: आज राजस्थान रॉयल्स को मिलेगी सनराइजर्स हैदराबाद से कड़ी चुनौती, हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी स्टेडियम में अबतक कुल 54 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 32 मैच में जीत मिली है और 21 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान परसनराइजर्स हैदराबाद ने 1 मैच टाई भी खेला है. यहां सनराइजर्स हैदराबाद का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन है. इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्हें जीत और 4 में हार मिली है. राजस्थान रॉयल्स का यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 217 रन रहा है.

इस सीजन में राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में 9 मैच में से 8 मैच जीतकर पहले स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स के फिलहाल 16 अंक हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहतर प्रदर्शन के बाद पिछले कुछ मुकाबलों से भटकी नजर आ रही है.

पिछले दोनों मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में 9 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 78 रन से हराया था. लगातार दो हार की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें स्थान पर आ गई है. ऐसे में एक हार से उसके प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज जयदेव उनादकट को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए एक विकेट की जरूरत है.

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज बल्लेबाज एडेन मार्कराम को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 26 रन और चाहिए.

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को 200 छक्कों तक पहुंचने के लिए एक छक्के की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 68 रनों की आवश्यकता है.

टी20 क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल को 350 विकेट पूरे करने के लिए एक और विकेट की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज शिम्रोन हेटमायर को 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए छह रनों की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए दो छक्कों की आवश्यकता है.