SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने लगाया शानदार अर्धशतक, कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 188 रनों का बड़ा लक्ष्य
नीतीश राणा (Photo Credits; Twitter)

SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में कोलकाता की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में  छह विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए हैं. टीम के लिए दिल्ली के अनुभवी बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) ने पारी की शुरुआत करते हुए 80 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. राणा ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 56 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और चार छक्के लगाए.

कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत नीतीश राणा के साथ शुभमन गिल ने की. दोनों खिलाड़ियों ने सात ओवर में 53 रन जोड़े थे कि इसी स्कोर पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में गिल राशिद खान की एक गेंद नहीं समझ पाए और 15 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए. गिल ने अपनी इस पारी के दौरान 13 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें- SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: केकेआर के स्टार बल्लेबाज Rahul Tripathi ने आईपीएल में हासिल किया नया मुकाम

इन खिलाड़ियों के अलावा कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 53, आंद्रे रसेल ने पांच गेंद में एक चौका की मदद से पांच, कप्तान इयोन मोर्गन ने तीन गेंद में दो, विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने नौ गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 22 और शाकिब अल हसन ने पांच गेंद में तीन रन की पारी खेली.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. राशिद ने जहां शुभमन गिल और आंद्रे रसेल को आउट किया, वहीं नबी ने कप्तान इयोन मोर्गन और नीतीश राणा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इन खिलाड़ियों के अलावा टी. नटराजन और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक सफलता प्राप्त की.