South Africa National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 1st Test 2024 Day 3 Preview: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मुकाबले का तीसरा दिन आज यानी 29 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डरबन(Durban) के किंग्समीड(Kingsmead) में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 132 बनाए. इसके साथ मेजबान टीम ने 281 रनों की बढ़त हासिल की. फिलहाल साउथ अफ्रीका की ओर से की ओर से फिलहाल कप्तान टेम्बा बावुमा 45 गेंदों में 24 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 51 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद है. इसके अलावा एडेन मार्कराम 47 रन, टोनी डी ज़ोरज़ी 17 रन, ट्रिस्टन स्टब्स 16 रन और वियान मुल्डर 15 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वहीं श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में प्रभात जयसूर्या ने सब तक सबसे ज्यादा 15 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा विश्वा फर्नांडो को 1 विकेट मिला है. दोनों टीमों के लिए तीसरा दिन अहम है. यह भी पढें: Zimbabwe vs Pakistan 3rd ODI 2024 Scorecard: तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 99 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा; कामरान गुलाम ने जड़ा शतक
बता दें की दूसरे दिन लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 49.4 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा टेम्बा बावुमा ने 117 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. वहीं श्रीलंका की ओर से लाहिरु कुमारा और असिथा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए हैं. जबकि विश्वा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या को 1-1 विकेट मिला.
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने 31 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 31 टेस्ट मैचों में 16 में प्रोटियाज ने जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका ने 9 मैच जीते हैं. इसके अलावा 6 गेम ड्रॉ रहे हैं. इसे इतना पता चलता है साउथ अफ्रीका की ज्यादा मजबूत है.
पिच रिपोर्ट
डरबन के किंग्समीड स्टेडियम की सतह तेज गेंदबाजों को काफी गति और अतिरिक्त उछाल प्रदान करेगी. तेज गेंदबाज ट्रैक का आनंद लेंगे और पूरे मैच के दौरान बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। इस बीच, बल्लेबाज पिच की उछाल से कैसे निपटते हैं, यह इस विकेट पर उनके प्रदर्शन को निर्धारित करेगा. पिच समय के साथ खराब हो सकती है, जिससे हिट-द-डेक तेज गेंदबाजों को खेलने का मौका मिल सकता है. इसलिए, बल्लेबाजों को बीच में मुश्किल समय का सामना करना पड़ेगा, हालांकि एक बार टिक गए तो बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा स्पिनर तीसरे और चौथे दिन के खेल में अहम रोल निभाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट के तीसरे दिन मुख्य खिलाड़ी(Key Players): टेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें होगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स और लाहिरू कुमारा के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का कब खेला जाएगा?
साउथ अफ्रीकाऔर श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मुकाबला का तीसरे दिन आज यानी 29 नवंबर शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल कहां देखें?
बता दें की भारत में टीवी पर साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18-1 और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा