वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए अफ्रीकी टीम का हुआ ऐलान, दिग्गजों की टीम में हुई वापसी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा है कि पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे. सीएसए ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए टीम का चयन करते समय यह बात कही. बोर्ड ने कहा कि उन्होंने डीविलियर्स से बात की थी, लेकिन पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज के संन्यास का फैसला अंतिम था और यह कायम रहेगा.

वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए अफ्रीकी टीम का हुआ ऐलान, दिग्गजों की टीम में हुई वापसी
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

जोहान्सबर्ग, 18 मई: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने कहा है कि पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे. सीएसए ने वेस्टइंडीज (West Indies) और आयरलैंड (Ireland) दौरे के लिए टीम का चयन करते समय यह बात कही. बोर्ड ने कहा कि उन्होंने डीविलियर्स से बात की थी, लेकिन पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज के संन्यास का फैसला अंतिम था और यह कायम रहेगा. डीविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. सीएसए ने एक संयुक्त बयान में कहा, " डीविलियर्स से बातचीत पूरी हो गई है और उनका संन्यास का फैसला कायम रहेगा."

इस बीच, सीएसए ने 10 जून से वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए डीन एल्गर के नेतृत्व में 19 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टेस्ट के अलावा पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टेम्बा बवुमा के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. टी20 सीरीज 29 जून से तीन जुलाई तक खेली जाएगी.

यह भी पढ़ें- India vs Bangladesh: बांग्लादेश का दौरा करेगी भारतीय टीम, खेले जाएंगे 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच

दक्षिण अफ्रीकी टीम विंडीज दौरे के बाद जुलाई में आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां वह 11 से 16 जुलाई तक तीन वनडे और फिर 20 से 25 जुलाई तक तीन टी20 मैच खेलेगी.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए अफ्रीकी टीम:

टेस्ट टीम: डीन एल्गर (कप्तान) , टेम्बा बवुमा, क्विंटन डी कॉक, सैरेल एर्वी, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्करम, वियान मल्डर, एनरिक नॉर्टजे, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रैसी वैन डर डुसेन, काइल वेरेयन्ने, तबरेज शम्सी, लिजार्ड विलियम्स, प्रेनेलन सुब्रायन और मार्को येनसन.

T20I टीम: टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, बीजोर्न फॉरचुन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, सिसांडा मगाला, जैनेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रैसी वैन डर डुसेन, काइल वेरेयन्ने और लिजाड विलियम्स.

यह भी पढ़ें- AB de Villiers का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं करेंगे दोबारा वापसी

आयरलैंड दौरे के लिए अफ्रीकी टीम:

टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, बीजोर्न फॉरचुन, रीज हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, जैनेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी एनरिक नॉर्टजे, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रैसी वैन डर डुसेन, काइल वेरेयन्ने और लिजाड विलियम्स.


संबंधित खबरें

Zimbabwe vs South Africa, 2nd Test Match Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 465 रन, वियान मूल्डर ने जड़ा दोहरा शतक; यहां देखें स्कोरकार्ड

West Indies vs Australia, 2nd Test Match 2025 Day 4 3rd Inning Scorecard: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 243 रनों पर सिमटी, वेस्टइंडीज को मिला 277 रन का टारगेट, यहां देखें स्कोरकार्ड

Womens T20 World Cup 2026 Schedule: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल किया जारी, भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा महामुकाबला

AUS vs WI 2nd Test Match 2025 Day 4 Preview: ग्रेनेडा में वेस्टइंडीज गेंदबाज करेंगे वापसी या ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लगाएंगे रनों का अम्बार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\