नई दिल्ली, 18 मई: टीम इंडिया (Team India) अगले साल पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) का दौरा करेगा. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट क्रिकेट और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने हाल ही में 2021-23 के बीच होने वाले मैचों के टीवी अधिकार मार्केटिंग एजेंसी बैन टेक को बीडीटी 161.5 करोड़ (लगभग 19.07 मिलियन डॉलर) की कथित कीमत पर बेचे हैं.
इस डील में बताया गया है कि 2021-23 के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने हैं. इसके अलावा टीम को जनवरी 2023 तक श्रीलंका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज का दौरा करना है.
यह भी पढ़ें- India Tour of England 2021: मैच से पहले सख्त पाबंदी, 24 दिनों के लिए क्वारंटीन रहेंगे भारतीय खिलाड़ी
बात करें भारतीय टीम की तो टीम इंडिया मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जानें वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले के लिए व्यस्त है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अगले माह 18 जून से 22 जून के बीच साउथम्प्टन (Southampton) के हैम्पशायर बाउल स्टेडियम (एजिस बाउल) में खेला जाएगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 अगस्त को नॉटिंघम में शुरू होगी. वहीं दूसरा 12 अगस्त से लॉर्ड्स, तीसरा 25 अगस्त से लीड्स, चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा और पांचवां एवं आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा.