सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की पत्नी मोम गांगुली और सास COVID-19 पॉजिटिव
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली (Snehasish Ganguly) की पत्नी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाई गई हैं. स्नेहाशीष गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सचिव हैं. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह स्नेहाशीष गांगुली के सास-ससुर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार स्नेहाशीष गांगुली सुरक्षित हैं. उनका कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है, लेकिन फिर भी ऐहतिहात के लिए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. स्नेहाशीष गांगुली मौजूदा समय में बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव हैं. स्नेहाशीष ने बंगाल की टीम के लिए काफी क्रिकेट खेला है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार स्नेहाशीष की पत्नी मोम गांगुली और सास को कोरोना परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है. दोनों मरीजों का उपचार महानगर के एक अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- खाली स्टेडियम में टूर्नामेंट करने पर कर रहे हैं विचार

वहीं बात करें पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बारे में यहां कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 5 हजार 2 सौ 58 है. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से राज्य में अबतक 5 सौ 29 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 7 हजार 3 सौ 3 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं..