Sourav Ganguly Lords Celebration: आज ही के दिन लॉर्ड्स में दिखी थी दादा की 'दादागिरी', टी-शर्ट लहराते हुए मनाया था जश्न, देखें वीडियो
Sourav Ganguly Lords Celebration (Photo Credit: Twitter)

Sourav Ganguly Lords Celebration: आज से 21 साल पहले इसी दिन भारत ने अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार जीतों में से एक जीत हासिल की थी. उस समय भारत के कप्तान सौरव गांगुली ने प्रतिष्ठित लॉर्ड्स की बालकनी पर शर्ट लहराते हुए इस जीत का जश्न मनाया था. यह भारत के महानतम कप्तान सौरव गांगुली के लिए बेहद यादगार जीत थी और उन्होंने अपनी भावनाएं दिखाने से कोई परहेज नहीं किया. यह भी पढ़ें: MS Dhoni Meets Vignesh Shivan: एमएस धोनी ने फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन की टी-शर्ट पर दिया ऑटोग्राफ, वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, साल 2002 में भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज का फाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला गया था. नेटवेस्ट फाइनल ट्रॉफी की लड़ाई मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच लड़ी जा रही थी. पहली पारी की बात करें तो मार्कस ट्रेस्कोथिक और नासिर हुसैन ने भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप के खिलाफ खूब रन बटोरे थे और बोर्ड पर 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. हालांकि भारत के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम था, लेकिन उन दिनों इस लक्ष्य को चेस करना एक कठिन कार्य माना जाता था.

देखें वीडियो:

भारत की शुरुआत शानदार रही थी. कप्तान गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने 14 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 103 रन बनाकर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की खूब धुलाई की थी. हालांकि, थोड़ी देर बाद भारत की आधी टीम आउट हो जाती है. मैच के 15वे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान गांगुली का विकेट गिरा था है जो 60 (45) बनाकर आउट होते है. उसके अगले ही ओवर के आखिरी गेंद पर वीरेंदर सेहवाग (45) बोल्ड हो जाते है. फिर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ जाती है एक के बाद एक विकेट पतन होने लगता है और महज 40 रन पर आधी टीम गंवा देती है भारत, अब टीम इंडिया के 147 रनों 5 विकेट होते है. इसके बाद युवराज सिंह के साथ जुड़ने के लिए मोहम्मद कैफ आते है.

उसके बाद युवराज सिंह ने एक छोर से आक्रामक की भूमिका निभाई, वहीं कैफ ने स्कोरबोर्ड को चालू रखने के लिए इसे बरकरार रखा. उनकी 121 रन की साझेदारी तब समाप्त हुई जब युवराज को पॉल कॉलिंगवुड ने आउट किया. इसके बाद कैफ ने आक्रमण जारी रखा और भारत को करीब आने में मदद की. अंत में टीम इंडिया इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होती है जिसके बाद भारतीय खेमे में जबरदस्त जश्न मनाया गया.

इस जीत पर सौरव गांगुली ने अपनी शर्ट उतार दी और उसे लॉर्ड्स की बालकनी में लहराना शुरू कर दिया, जबकि उनके साथी जो कुछ हुआ उससे बहुत खुश थे. यह प्रतिष्ठित जश्न तब मनाया गया जब इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने वानखेड़े स्टेडियम में ऐसा ही कुछ किया था. गांगुली ने अपना मीठा बदला लिया और उस पल को देश भर के प्रशंसकों के दिलों में भी अंकित कर दिया. इस उत्सव की 21वीं वर्षगांठ पर, ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने पुरानी यादों को ताज़ा किया,जिसे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.