
Sri Lanka Womens Under 19 National Cricket Team vs Scotland Womens Under 19 National Cricket Team: आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का सुपर सिक्स 5वां मैच आज यानी 26 जनवरी को श्रीलंका महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यब मुकाबला कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला जाएगा. श्रीलंका ने टी20 विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज में 2 मुकाबले जीत, एक में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अंक तालिका में श्रीलंका की टीम दूसरे स्थान पर रही. दूसरी ओर, स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप डी ने 3 में से 1 मैच जीती और अंक तालिका में तीसरी स्थान पर रही. स्कॉटलैंड ने नेपाल टीम से अच्छे रन रेट के आधार पर अपनी जगह सुपर सिक्स में बना ली. स्कॉटलैंड की टीम श्रीलंका को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं.
आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का सुपर सिक्स का 5वां मैच श्रीलंका महिला और स्कॉटलैंड महिला के बीच कब खेला जाएगा?
आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का 5वां श्रीलंका महिला और स्कॉटलैंड महिला के बीच 26 जनवरी को रविवार भारतीय समयानुसार सुबह 8:00 बजे कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला जाएगा.
आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का सुपर सिक्स का 5वां मैच श्रीलंका महिला और स्कॉटलैंड महिला के बीच मुकाबला कहां देखें?
भारत में टीवी पर आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में सुपर सिक्स का श्रीलंका महिला और स्कॉटलैंड महिला के बीच 5वें मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
स्कॉटलैंड महिला अंडर-19 टीम: पिप्पा केली, एम्मा वालसिंघम, पिप्पा स्प्राउल (डब्ल्यू), नियाम मुइर (सी), नायमा शेख, एमिली बाल्डी, गैब्रिएला फोंटेला, रोजी स्पीडी, मैसी मैसीरा, किर्स्टी मैककॉल, मौली बारबोर स्मिथ, लुसी फॉरेस्टर स्मिथ, चार्लोट नेवार्ड, मोली पार्कर, जेना स्टैंटन
श्रीलंका महिला अंडर-19 टीम: संजना कविंदी, सुमुदु निसानसाला (विकेटकीपर), दहामी सनेथमा, हिरुनी हंसिका, मनुदी नानायक्कारा (कप्तान), रश्मिका सेवंडी, लिमांसा थिलाकरत्ना, शशिनी गिम्हानी, असेनी थलागुने, प्रमुदी मेथसारा, चामो