Sri Lanka National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, 2nd Test Match: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 6 फ़रवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गॉल (Galle) के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 242 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी, जिससे श्रीलंकाई टीम दबाव में है. इस अहम मुकाबले से पहले श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस सीरीज में श्रीलंका की कमान धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई स्टीव स्मिथ (Steven Smith) कर रहे हैं. SL vs AUS 2nd Test 2025 Preview: दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की होगी वापसी, ऑस्ट्रेलिया करेगी सूपड़ा साफ? मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, मिनी बैटल, संभावित प्लेइंग इलेवन, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
पहले टेस्ट में श्रीलंका की कमजोरियां उजागर हुईं, खासकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टीम पूरी तरह विफल रही. अब दूसरे टेस्ट में टीम को जोरदार वापसी करनी होगी ताकि ऑस्ट्रेलिया को व्हाइटवॉश से रोका जा सके. इस मैच का भावनात्मक महत्व भी है, क्योंकि यह करुणारत्ने का विदाई टेस्ट होगा. श्रीलंका के लिए यह मुकाबला सम्मान बचाने का मौका होगा, वहीं करुणारत्ने अपनी क्रिकेट यात्रा को शानदार अंदाज में समाप्त करने की कोशिश करेंगे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (SL vs AUS Head To Head Records)
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वनडे में अब तक 105 मुकाबले खेले गए हैं. इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 65 बार जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका 36 मैचों में विजयी रहा है. 4 मुकाबले बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं. दोनों टीमों के बीच यह प्रतिस्पर्धा हमेशा रोमांचक रही है.
ये टीम मार सकती हैं बाजी (SL vs AUS Match Prediction)
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया शानदार फॉर्म नजर आ रहीं हैं. श्रीलंका के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. ऑस्ट्रेलिया के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे दूसरा टेस्ट मैच जीत सकती हैं.
ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावना: 65%
श्रीलंका की जीत की संभावना: 35%.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, ओशादा फर्नांडो, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो.
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी.













QuickLY