अबु धाबी, 23 सितंबर: शुभमन गिल शानदार बल्लेबाज हैं और वह कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की बल्लेबाजी का मुख्य बिंदु रहेंगे. यह कहना है न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस (Scott Styris) का गिल ने अंडर-19, घरेलू क्रिकेट और पिछले साल आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.
स्टाइरिस ने स्टार स्पोर्टस के शो में कहा, "मैं पिछले 18 महीनों से नंबर-1 प्रशंसक रहा हूं. चूंकि गिल हैं तो मैं यह कह सकता हूं कि मैं फैनब्वॉय की सूची में शीर्ष पर हूं. मुझे लगता है कि गिल शानदार क्रिकेटर हैं. वह बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं." उन्होंने कहा, "रोबिन उथप्पा और गौतम गंभीर के जाने के बाद गिल पर जिम्मेदारी है, वह उस बल्लाबाजी आक्रमण के मुख्य बिंदु हैं. वह कोलकाता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं."
यह भी पढ़ें : Gautam Gambhir Slams MS Dhoni: धोनी पर बरसे सांसद गौतम गंभीर, ये है वजह
स्टाइरिस के मुताबिक गिल पर बाकी युवा बल्लेबाजों जैसे पृथ्वी शॉ और पडिकल की तुलना में ज्यादा जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, "गिल के कंधों पर बाकी युवाओं से ज्यादा जिम्मेदारी है और यह इकलौती चीज है जो उन्हें पीछे कर सकती है. वह शानदार हैं और शानदार बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उनके पास अतिरिक्त जिम्मेदारी है."