वेस्टइंडीज दौरे से पहले शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ शेयर की खास तस्वीर
शिखर धवन और रोहित शर्मा (Photo Credits: Instagram/Shikhar Dhawan)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल के कारण लगभग 2 महीने के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने जा रहे भारतीय टीम में 'गब्बर' नाम से मशहुर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वेस्टइंडीज रवाना से होने पहले भारतीय टीम के सीमित ओवरों में उपकप्तानी करने वाले दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में धवन ने लिखा, मेरे साथी के साथ वेस्टइंडीज दौरे के लिए सब सेट है.

बता दें कि भारत के इस सलामी बल्लेबाज के लिए इंग्लैंड में हुआ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 कुछ खास नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रन की बड़ी पारी इस वर्ल्ड कप में उनकी आखिरी पारी थी. इसके बाद चोट के चलते उन्हें पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा. अब लंबे आराम के बाद वह टीम में वापसी करने जा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

All set for West Indies with my partner - The Hit-man! 😎 @rohitsharma45

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे से पहले विराट कोहली ने ट्विटर पर शेयर की खिलाड़ियों के साथ तस्वीर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 T20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज आगामी 3 अगस्त से शुरू होगी. भारत को T20 सीरीज के पहले दो मैच अमेरिका में और बाकी के सभी मुकाबले वेस्ट इंडीज की धरती पर खेलने हैं.