ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी ऑल टाइम विश्व कप इलेवन टीम के लिए 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) व भारतीय टीम को 2011 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को जगह नहीं दिया है. अफरीदी ने हलांकि भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी टीम में जगह दिया है.
शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईद अनवर और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को चुना है. वहीं मध्यक्रम की कमान रिकी पोंटिंग, विराट कोहली और इंजमाम-उल-हक के उपर रखा है. ऑलराउंडर के तौर पर अफ्रीकी खिलाड़ी जैक्स कालिस को चुना है. तेज गेंदबाजी के लिए वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा और शोएब अख्तर को टीम में शामिल किया है, वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी शेन वॉर्न और सकलैन मुश्ताक के कंधो पर रखा है.
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: ये बड़ा खिलाड़ी नहीं खेल सकेगा क्रिकेट का महाकुंभ, ड्रग्स है वजह
शाहिद अफरीदी की ऑल-टाइम वर्ल्ड कप XI टीम इस प्रकार है- सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, इंजमाम-उल-हक, जैक्स कालिस, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, शोएब अख्तर, सकलैन मुश्ताक.