नई दिल्ली: लगभग पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) से तबाही मचा हुआ है. इस जानलेवा वायरस की वजह से एक लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी की वजह से लगभग खेल की सारी गतिविधियां रुकी हुई हैं. इसी बीच खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' कहे जानें वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लॉकडाउन के बाद क्रिकेट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेंदुलकर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बाद गेंद चमकाने की परम्परा में बदलाव आएगा. सफाई कारणों से ऐसा हो सकता है. इसके अलावा खिलाड़ियों के जश्न मनाने के तरीके में भी परिवर्तन आ सकता है. हाई फाइव और गले मिलने की परम्परा से खिलाड़ी दूर रह सकते हैं.
इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए बताया कि वह इस समय सुबह उठने के बाद व्यायाम करते हैं. इसके बाद स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फाउंडेशन के बकाया काम को पूरा करते हैं. इसके अलावा वह और उनकी पत्नीं अपने बच्चों के साथ भरपूर समय व्यतीत करते हैं.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर के साथ शेयर की खास पुरानी तस्वीर
बता दें कि देश में अबतक इस जानलेवा वायरस की चपेट में 23,077 लोग आ चुके हैं और इनमे 718 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4748 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 1 मरीज माइग्रेट हो चुका है. पिछले 24 घंटों में 37 मौतें और 1684 नए मामले सामने आए हैं.