'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों इंग्लैंड में है. वह वहां पर वर्ल्ड कप 2019 के मैचों के दौरान कमेंट्री कर रहे हैं. सचिन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. उनके द्वारा शेयर की गई सेल्फी में देखा जा सकता है कि वह एक ग्राउंड में है. उन्होंने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा कि, "क्या आप बता सकते हैं कि ये कौनसा मैदान है?" अगर आप इस सवाल का जवाब देने में असमर्थ है तो हम आपको बता दें कि सचिन की सेल्फी 'लॉर्ड्स' (Lords) मैदान की है.
बता दें कि हाल ही में सचिन ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बारे में बात करते हुए कहा था कि, "मैं समझता हूं कि सरफराज कन्फ्यूज और परेशान थे क्योंकि जब वहाब गेंद कर रहे थे तब उन्होंने एक शॉर्ट मिड-विकेट लिया हुआ था और जब शादाब गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने उसके लिए एक स्लिप रखी. इन पिरस्थितियों में एक लेग-स्पिनर के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल होता है, खासकर जब वो अपनी लाइन एवं लेंथ नहीं पकड़ पा रहा हो. बड़े मैचों में आप इस तरह नहीं खेल सकते."
यह भी पढ़ें:- India vs Afghanistan, CWC 2019: विराट की टीम में इस बड़े खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
अगर विश्व कप 2019 की बात करें तो भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है. भारत ने चार में से तीन मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का मैच बारिश के कारण धुल गया था. इस वक्त अंक तालिका में भारत चौथे स्थान पर है.