India vs Afghanistan, CWC 2019: विराट की टीम में इस बड़े खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Getty Images)

टीम इंडिया ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए विश्व कप में खेले गए तीनों मैचों को जीत लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वाला मैच बारिश के कारण धुल गया था. अबतक विराट के वीरों ने तीन बड़ी टीम को पराजित किया है. मौजूदा समय में टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. टेबल में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया और दुसरे पायदान पर न्यूजीलैंड की टीम है.

बता दें कि भारतीय टीम का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से होने वाला जय. यह मैच साउथपम्टन शहर के हैम्पशायर बॉल (द रोज बॉल) क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा. इस मैच में टीम इंडिया में कई बदलाव हो सकते है. अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है. शमी चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: भारतीय टीम का ये खिलाड़ी बन सकता है 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट'

बता दें कि कुमार, पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे. रविवार को गेंदबाजी के दौरान दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर हैमस्ट्रिंग में तकलीफ हुई. वह पाकिस्तान की पारी के दौरान फील्डिंग करने नहीं आए. मैदान से बाहर जाने के बाद टीम फीजियो पैट्रिक फारहार्ट ने कुमार की जांच की और उन्हें मैदान से बाहर रखने का निर्णय लिया. कोहली ने कहा, "भुवी को फिसलने के कारण थोड़ी चोट आई है. यह बहुत गंभीर नहीं है और कुछ मैचों में वे ठीक हो जाएंगे. ज्यादा से ज्यादा तीन मैच."