ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम का ये खिलाड़ी बन सकता है 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट'
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था. इसके बाद भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया को भी 6 विकेट से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत का तीसरा मैच बारिश के कारण धुल गया. फिर भारत ने पाकिस्तान को भी 89 रनों के बड़े फासले से हराया. भारत के बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. खासतौर पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी काबिले तारीफ रही है.

रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया था. पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ा. उनकी 140 रनों की तेज पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 336 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. अगर रोहित शर्मा आने वाले मैचों में भी इसी तरह का प्रदर्शन करते हैं तो वह 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब हो सकते हैं. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन का प्रदर्शन भी इस टूर्नामेंट में लाजवाब रहा है और वह अभी इस सीरीज के लीडिंग रन स्कोरर भी है.

यह भी पढ़ें:- IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बताई पाक की हार की वजह

आपको बता दें कि भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का भी यही कहना है कि रोहित शर्मा 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब  जीतेंगे. उन्होंने 16 जून को एक ट्वीट कर कहा था कि, "मैं आईपीएल के दौरान रोहित से बात कर रहा था. ये चर्चा हो रही थी कि शुरुआत तो अच्छी हो रही है मगर ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेली जा रही. मैंने उन्हें बोला था कि तुम्हें नहीं पता तुम्हारे साथ आगे क्या होगा.. इसके पीछे एक कारण है. सचिन तेंदुलकर ने भी 2011 विश्व कप से पहले मुझसे यही कहा था. मेरा मानना है कि रोहित शर्मा 'मैन ऑफ द सीरीज' बनेंगे."