नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देश वासियों से अनुरोध किया है कि घरों में रहें और सुरक्षित रहें. पीएम मोदी के इस आव्हान के बाद खेल जगत भी पूरी तरह से ठप्प है और सभी खिलाड़ी अपने घरों में कई महीनों से कैद हैं. इस बीच कई क्रिकेटर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को अपने फैंस के सामने रख रहे हैं. इसी बीच खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में विख्यात सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को एक चैलेंज दिया है.
सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो अपलोड करते हुए युवराज को चैलेंज किया है. इस वीडियो में वह अपने आंख के उपर एक ट्रांसपेरेंट कपड़ा बांधकर अपने बल्ले से गेंद को जंप कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, युवी तूने बहुत इजी आप्शन दिया था, इसलिए मै तुझे थोड़ा डिफिकल्ट आप्शन दे रहा हूं. तुझे नॉमिनेट कर रहा हूं माय फ्रेंड... सचिन आगे कहते हैं कि मैंने चैलेंज स्वीकार कर लिया था तुम्हारा और वापस तुझे चैलेंज कर रहा हूं.... इसके बाद वह अपने आंख पर लगी पट्टी को खोलकर दिखाते हैं जो कि ट्रांसपेरेंट होता है.
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की पुरानी तस्वीर
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 329 इनिंग्स में 15 हजार 9 सौ 21 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में सचिन का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 248 रन है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा सचिन ने देश के लिए 463 वनडे मैच खेलते हुए 452 इनिंग्स में 18 हजार 4 सौ 26 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए एक T20 मैच खेलते हुए 10 रन बनाए हैं.
I am challenging you back @YUVSTRONG12, but this time with a twist!!👀🙅🏻♂️😉
All I can ask everyone to do is take care and stay safe! pic.twitter.com/px4usxZPkT
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 16, 2020
बल्लेबाजी के अलावा सचिन ने देश के लिए गेंदबाजी में 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 46 और 463 वनडे मैच खेलते हुए 154 सफलता प्राप्त की है. सचिन के नाम T20 क्रिकेट में एक सफलता दर्ज है.