मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 52वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला राजस्थान (Rajasthan) के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) बतौर कप्तान मैदान पर नजर आएंगे.
आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम ने पांच में जीत और पांच मुकाबलों में हार का सामना किया है. वही, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक 9 मुकाबले खेलकर तीन में जीत और 6 मुकाबलों में हार का मुंह देखा है. RR vs SRH, IPL 2023 Match 52: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं गेंदबाजों को यहां की पिच पर अच्छी खासी मदद मिलती है. तेज गेंदबाज से लेकर स्पिन गेंदबाजों तक हर किसी को इस पिच पर मदद मिलती है. साथ ही इस पिच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिलती है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 1000 रनों का लैंडमार्क पूरा करने के लिए 11 रनों की जरूरत है.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को 2000 रनों पूरे करने के लिए 12 रन की दरकार हैं.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को 300 चौकों तक पहुंचने के लिए तीन चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को 150 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की आवश्यकता है.
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (179) ड्वेन ब्रावो (183) को पछाड़ने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से पांच विकेट दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में मयंक अग्रवाल को 450 चौकों तक पहुंचने के लिए चार चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज टी नटराजन को 50 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट चाहिए.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 250 चौके लगाने के लिए तीन चौकों की आवश्यकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, एडम ज़म्पा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जानसन/अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी.