मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का 52वां मुकाबला आज यानी रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच भिड़ंत होगी. मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम साढ़े 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं इस मैच में राजस्थान की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में होगी जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को एडेन मार्करम (Aiden Markram) संभालते हुए नजर आएंगे.
राजस्थान रॉयल्स अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार चुकी है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांच रनों से हार झेली है. दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार कर आ रही है, जो अब अगला मैत हर हाल में जीतना चाहती है. वहीं अंक तालिका की बात करें तो, राजस्थान रॉयल्स 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंकों के साथ दसवें स्थान पर है.
आईपीएल के 16वें सीजन में दोनों टीमें दोबारा लड़ने के लिए तैयार है, उस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक तरफा जीत दर्ज की थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में मात दी थी, जो अब सनराइजर्स हैदराबाद अपने घर में हार का बदला लेना चाहती है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अभी तक खेले गए 10 मुकाबलों में 297 रन बनाए हैं. इस मैच में भी टीम को जोस बटलर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.
युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल काफी अनुभवी स्पिन गेंदबाज है. युजवेंद्र चहल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट लिए हैं. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है.
यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के लिए अभी तक 10 मैचों में 442 रन बना चुके हैं. यशस्वी जायसवाल अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इस मैच में भी यशस्वी जायसवाल से टीम को काफी उम्मीदें होंगी.
हेनरिक क्लासेन
अभी तक इस टूर्नामेंट में 6 पारियों में हेनरिक क्लासेन ने 189 रन बनाए हैं. हेनरिक क्लासेन ने 47 की औसत से बल्लेबाजी की है. हेनरिक क्लासेन काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
एडेन मार्कराम
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं अभी तक इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में 173 रन बनाए हैं और 1 विकेट भी लिया है. इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
मयंक मारकंडे
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है यह अभी तक कुल 11 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी मयंक मारकंडे अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, एडम ज़म्पा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जानसन/अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी.