RR vs PBKS, IPL 2024 65th Match Records and Approaching Milestones: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में लगभग क्वॉलिफाई कर चुकी है.
इस मैदान पर ये इस सीजन का पहला मैच हैं. राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है. पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है. हालांकि, एक गलती भी उसपर भारी पड़ सकती है.
संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले तीन मैच हार चुकी है. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं और उसके 16 अंक हैं. राजस्थान के आखिरी दो मुकाबले पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से हैं. अगर पंजाब किंग्स से राजस्थान रॉयल्स मुकाबला जीत लेती है तो फिर प्लेऑफ का टिकट पक्का और अगर हार जाती है तो फिर टेबल टॉपर केकेआर के खिलाफ राजस्थान का मुकाबला करो या मरो वाला ही होगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए पिछले 5 मैच की अगर बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने चार मैच जीते हैं. इस सीजन में हुआ पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ने एक गेंद रहते 3 विकेट से जीता था. ऐसे में राजस्थान का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 27 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स को 11 मैच में जीत मिली है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 16 मुकाबले जीते हैं.
दूसरी तरफ पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स आखिरी स्थान पर है. पंजाब किंग्स के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह टीम के टॉप ऑर्डर का इस सीजन में खराब प्रदर्शन भी है. जॉनी बेयरस्टो के भले ही 8 मैच में 267 रन बनाए. लेकिन, उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी साफ नजर आई. पंजाब के लिए शशांक सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. शशांक सिंह ने 10 मैच में 331 रन ठोके हैं. राजस्थान के खिलाफ मैच में भी शशांक सिंह से उम्मीद होगी.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 61 रनों की जरूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को 100 तक पहुंचने के लिए एक और कैच की दरकार है.
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के घातक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल अपना 50वां मैच खेलने के लिए तैयार हैं.