
Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders IPL 2025 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का छठवां मैच आज यानी 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों का यह सीजन का दूसरा मैच होगा. अपने पहले मैच दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी. रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे. क्योंकि संजू सैमसन चोटिल है और एक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे. जबकि अजिंक्य रहाणे कोलकाता की कमान संभालेंगे. दोनों टीमों के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का छठवां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का छठवां मुकाबला आज यानी 26 मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का छठवां मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का छठवां मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का छठे मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 के छठे मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://hindi.latestly.com/sports/ पर भी पढ़ सकते हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, चेतन सकारिया, रहमानुल्लाह गुरबाज़, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मोइन अली
राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी