Rajasthan Royals Cricket Team vs Chennai Super Kings Cricket Team, IPL 2025 11th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 11वां मुकाबला आज यानी 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम (RR) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट टीम (CSK) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में रॉयल्स क्रिकेट की अगुवाई तीन मैचों के लिए रियान पराग (Riyan Parag) कर रहे हैं. जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikawad) के कंधों पर हैं. CSK vs RR My11Circle Fantasy Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 मैच से पहले जानें कैसे चुनें बेस्ट माय11सर्किल फैंटेसी टीम
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा हैं. राजस्थान रॉयल्स को पिछले दोनों मैचों में हार नसीब हुई हैं. आज के मुकाबले में सीएसके को हराकर राजस्थान रॉयल्स इस सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स ने एक मुकाबला जीता हैं और टीम को पिछले मैच में हार मिली है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही है, दोनों मैच हारकर वे पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स ने दो में से एक मैच जीता और 7वें पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है. पहले सनराइजर्स हैदराबाद और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स से हार के बाद टीम दबाव में है. दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स ने एक जीत दर्ज की, लेकिन आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (RR vs CSK Head To Head)
आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का पड़ला भारी रहा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, राजस्थान रॉयल्स को 13 मुकाबलों में जीत नसीब हुई हैं. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच खेले गया था और यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. राजस्थान रॉयल्स इस बार वापसी करना चाहेगी.
पिच रिपोर्ट (RR vs CSK Pitch Report)
आईपीएल के 18वें सीजन का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स का गुवाहाटी दूसरा होमग्राउंड है. इस मैदान पर अबतक आईपीएल के पांच मैच हुए हैं. इस दौरान इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो बार तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो मुकाबला जीता है. एक मैच बेनतीजा रहा है.
इस पिच पहली पारी का एवरेज टोटल 180 रन है. गुवाहाटी में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स प्रभावी हो सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. इस पिच पर पहले गेंदबाजी करके दबाव बनाना चाहेंगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना/मुकेश कुमार, खलील अहमद.













QuickLY