RCB On Sale: बिकने के कगार पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर! जानिए कौन-कौन दिखाया विराट कोहली की $2 बिलियन वाली IPL टीम को खरीदने में रुचि

कंपनी ने हाल ही में वैश्विक निवेश बैंक सिटी (Citi) को इस सौदे को सुगम बनाने के लिए शामिल किया है. बताया जा रहा है कि डियाजियो ने RCB के लिए 2 बिलियन डॉलर (करीब 16,000 करोड़ रुपये) की शुरुआती कीमत तय की है, जो अब तक किसी भी क्रिकेट टीम की सबसे ऊंची वैल्यूएशन हो सकती है.

विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

RCB On Sale: दिग्गज IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), जिसने 2025 में अपना पहला IPL खिताब जीता था, अब संभावित तौर पर बिकने के कगार पर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के मालिक डियाजियो (Diageo), जो ब्रिटेन की शराब कंपनी है और भारत में यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के ज़रिए संचालन करती है, अपनी गैर-प्रमुख संपत्ति समझे जाने वाली इस फ्रेंचाइज़ी को बेचने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में वैश्विक निवेश बैंक सिटी (Citi) को इस सौदे को सुगम बनाने के लिए शामिल किया है. बताया जा रहा है कि डियाजियो ने RCB के लिए 2 बिलियन डॉलर (करीब 16,000 करोड़ रुपये) की शुरुआती कीमत तय की है, जो अब तक किसी भी क्रिकेट टीम की सबसे ऊंची वैल्यूएशन हो सकती है. क्या आदर पुणावाला होगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए मालिक? 2 बिलियन डॉलर की सबसे बड़ी IPL डील पर बाजार में हलचल

इस हाई-प्रोफाइल डील के लिए कई भारतीय और विदेशी निवेशक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इनमें अहम नाम शामिल हैं. अदाणी ग्रुप, आदर पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट), पार्थ जिंदल (JSW ग्रुप) और एक दिल्ली के प्रमुख व्यावसायिक उद्योगपति शामिल हैं. इसके अलावा दो अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म्स भी इस सौदे में शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि पार्थ जिंदल, जो इस समय दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सह-मालिक हैं, अगर सच में RCB खरीदने की बोली लगाते हैं तो उन्हें DC की हिस्सेदारी छोड़नी होगी क्योंकि IPL के नियमों के अनुसार क्रॉस-ओनरशिप की अनुमति नहीं है.

 RCB पर इन इंडियन और अमेरिकी दिग्गजों की नजर:

Diageo ने अब तक कई भारतीय और अमेरिकी बिजनेस ग्रुप्स से बात की है। इनमें शामिल हैं—

अदर पूनावाला, जो 2010 में एक IPL फ्रेंचाइज़ी खरीदने की कोशिश कर चुके थे, इस बार मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. उनके हालिया ट्वीट ने #RCBSale को लेकर चर्चाओं को और तेज़ कर दिया जिसमें उन्होंने लिखा था, “At the right valuation, @RCBTweets is a great team…”. वहीं, अदाणी ग्रुप भी लंबे समय से IPL में टीम खरीदने की इच्छा जाहिर करता आया है और 2022 में अहमदाबाद फ्रेंचाइज़ी से चूक गया था.

वहीं जानकारों का मानना है कि अगर यह डील पूरी होती है तो यह न केवल भारत के खेल जगत बल्कि दुनिया भर में फ्रेंचाइज़ स्पोर्ट्स की वैल्यूएशन के लिए नया बेंचमार्क बनेगी. डियाजियो के सूत्रों के अनुसार, कंपनी की भारतीय शाखा इस सौदे के पक्ष में नहीं है और अंतिम फैसला लंदन के मुख्यालय से लिया जाएगा. अंदेशा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इस ऐतिहासिक सौदे पर तस्वीर साफ हो जाएगी और यह तय हो जाएगा कि विराट कोहली की यह हाई-वैल्यू IPL टीम किस नए मालिक के हाथों में जाएगी.

Share Now

\