रोहित शर्मा की बेटी के नाम का हुआ खुलासा, सलामी बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर शेयर की क्यूट तस्वीर
रोहित शर्मा, रितिका और उनकी बेटी (Photo Credit: Instagram)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी लाडली बेटी का नाम फैन्स के साथ शेयर किया है. जी हां भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा है- बेबी समायरा.

आपको हम बता दें कि दो दिन पहले ही भारतीय उपकप्तान ने अपनी नवजात बेटी का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उस इमेज में नन्ही समायरा ने अपने पिता शर्मा का हाथ पकड़ा हुआ था. हालांकि, उस इमेज में रोहित शर्मा की बेटी का चेहरा नजर नहीं आ रहा था. ज्ञात हो कि इस इमेज को लोगों ने इंटरनेट की सबसे प्यारी तस्वीर का तमगा दिया था.

 

View this post on Instagram

 

Baby Samaira ❤️

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

ज्ञात हो कि बेटी के जन्म की खबर होते ही रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया से मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. बाद में बीसीसीआई (BCCI) ने कहा कि रोहित चौथे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वह अब 8 जनवरी को राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे और 12 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेंगे.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, देखें यह बेहद क्यूट फोटो

बता दें कि बेबी समायरा रोहित और रितिका की पहली संतान हैं. इस कपल की शादी 13 दिसंबर 2016 को हुई थी. रोहित और रितिका ने प्रेग्नेंसी की खबर को मीडिया से छिपाकर रखा था, लेकिन हाल ही में उन्होंने खुद इस बात का खुलाया कर दिया था.