Rohit Sharma New Milestone: टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अपने नाम किया ये अनोखा रिकॉर्ड, बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, TATA IPL 2025 41th Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 41वां मुकाबला आज यानी 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन में अपनी पांचवीं जीत हासिल कर ली हैं. इस शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने पॉइंट्स टेबल में भी छलांग लगा दी हैं. इस सीजन में एसआरएच की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर हैं. TATA IPL Points Table 2025 Update: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर मुंबई इंडियंस ने लगाई लंबी छलांग, पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 बनाई अपनी जगह; यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका

इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 144 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने महज 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अहम उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे किए हैं. रोहित शर्मा इस अनोखे आंकड़े को छूने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं. चलिए रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

12 हजार रन पूरे करने वाले 8वें बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा अब विराट कोहली के बाद टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने 407 मैचों में 13,208 रन बनाए हुए हैं. इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों के अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (14,562 रन) और कीरोन पोलार्ड (13,537 रन), पाकिस्तान के शोएब मलिक (13,571 रन), इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (13,610 रन) और जोस बटलर (12,469 रन) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (13,019 रन) ही 12 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन वाले भारतीय बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का अंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया. रोहित शर्मा ने 159 मैच की 151 पारियों में 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4,231 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने पांच शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 121 रन का रहा है. रोहित शर्मा के अलावा सिर्फ विराट कोहली और बाबर आजम ही अब तक 4,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा

बता दें कि आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा छह हजार से ज्यादा रन बनाने वाले चार बल्लेबाजों में से एक हैं. रोहित शर्मा ने अपने करियर में 265 मैचों में लगभग 30 की औसत से 6,800 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने दो शतक भी लगाए हैं. विराट कोहली (8,326) के बाद रोहित शर्मा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा अपने 300 छक्के पूरे करने के बेहद करीब हैं.