Rohit Sharma Record: साल 2023 समाप्त होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस साल टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया फाइनल छोड़कर सभी मैच जीत दर्ज की थीं.
कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में और इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में भी शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (1,795) बनाने वाले कप्तान हैं. Blow To SA Cricket: भारत सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, लुंगी एनगिडी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
अन्य कप्तानों का प्रदर्शन
साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अन्य कप्तानों की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यूएई के मुहम्मद वसीम और पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे बाबर आजम हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने बतौर कप्तान इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 1,332 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (982) और चौथे नंबर पर नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल (932) हैं.
इस साल रोहित शर्मा का प्रदर्शन
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के इस साल प्रदर्शन की बात करें तो 'हिटमैन' ने 19 वनडे में 55.25 की औसत से 884 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक निकला और 1 विकेट भी चटकाए हैं. रोहित शर्मा ने इस साल 3 टेस्ट मैच खेले हैं.
इस दौरान रोहित शर्मा ने 59.60 से 298 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक भी निकला. रोहित शर्मा ने इस साल अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. आखिरी टी20 मुकाबला रोहित शर्मा ने पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था.
कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था. रोहित शर्मा ने अब तक 261 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 253 पारियों में 49.13 की औसत और 91.81 की स्ट्राइक रेट से 10,662 रन बनाए हैं. अपने वनडे करियर में रोहित शर्मा ने अबतक कुल 31 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं. इस समय वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा भारत के लिए 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.