IND vs NZ, ICC Champions Trophy 2025 Final: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराने हार का बदला लेने को तैयार टीम इंडिया, रोहित शर्मा कर सकते हैं MS धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी 
Rohit Sharma (Photo: X/ICC)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक दमदार प्रदर्शन किया है. टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. जहां भारतीय टीम की नजरें 25 साल पुराने फाइनल में मिली हार का बदला लेने पर होंगी. यह भी पढ़ें: भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर लगी 5000 करोड़ रुपये की सट्टेबाजी, दुबई में दाऊद के गैंग के शामिल होने का अंदेशा

रोहित शर्मा के पास धोनी की बराबरी करने का मौका

रोहित शर्मा चौथी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम की कमान संभालने जा रहे हैं. इससे पहले वह वनडे वर्ल्ड कप 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में उतरते ही वह महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए चार आईसीसी फाइनल में कप्तानी की थी, जिसमें से तीन में टीम को जीत मिली थी. टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013. अगर रोहित शर्मा इस मुकाबले में भारत को जीत दिलाने में सफल रहते हैं, तो वह दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारतीय कप्तानों में शामिल हो जाएंगे.

भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी

  • महेंद्र सिंह धोनी – 4 फाइनल
  • रोहित शर्मा – 3 फाइनल
  • सौरव गांगुली – 3 फाइनल
  • विराट कोहली – 2 फाइनल
  • कपिल देव – 1 फाइनल

रोहित शर्मा के नेतृत्व में दूसरा आईसीसी खिताब जीतने की उम्मीद

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. अब, सिर्फ 9 महीनों के भीतर, वह टीम को एक और आईसीसी ट्रॉफी के करीब ले आए हैं. इस टूर्नामेंट में उनकी कप्तानी काबिल-ए-तारीफ रही है, खासकर गेंदबाजी में उनके रणनीतिक बदलावों ने टीम को मजबूती दी है. इसके अलावा, वह डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) का भी बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे टीम को कई अहम फैसलों में फायदा हुआ है.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है. 2000 में दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस बार भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का शानदार मौका होगा.