Rohit Hilarious Conversation With Umpire: अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे T20I के दौरान रोहित शर्मा ने अंपायर की लगा दी क्लास, कैमरे में कैद हुआ मजेदार दृश्य, देखें वीडियो

Rohit Hilarious Conversation With Umpire: रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में शून्य पर आउट हुए. बेंगलुरु में तीसरे टी20 मैच के दौरान जैसे ही वह क्रीज पर आए, उन्हें पारी में एक भी रन बनाना बाकी था, उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका लगाना चाहा, लेकिन अंपायर ने इसे चार रन के लिए लेग बाई दे दिया. जब रोहित को इसका एहसास हुआ, तो उन्होंने अंपायर वीरेंद्र शर्मा के साथ मजेदार बातचीत की. रोहित को स्टंप माइक में यह कहते हुए कैद किया गया, "अरे वीरू, पहले वाला थाई पैड दिया था क्या? इतना बड़ा बैट लगा है. एक तो इधर 2 जीरो हो गया है." .मेरे नाम पर पहले से ही 2 शून्य हैं. फैंस को रोहित का रोहित होना बहुत पसंद आया और उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

विडियो देखें: