Rohit Sharma Captanicy Record In ODI: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने कब-कब गवांई हैं वनडे सीरीज, यहां देखें आंकड़े
रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Rohit Sharma Captanicy Record: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच तीसरा वनडे मुकाबला बुधवार को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला गया. तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 110 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर पहला वनडे मैच ड्रा हुआ था. जबकि दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 32 रनों से हराया था. Rishabh Pant vs KL Rahul: वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत और केएल राहुल में किसका प्रदर्शन हैं बेहतर, यहां दोनों दिग्गजों के आंकड़े

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 248 रन बनाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की पूरी टीम 26.1 ओवर में महज 138 रन बनाकर सिमट गई. इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने 27 साल बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हराया. इस बीच रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया द्वारा हारी गई वनडे सीरीज पर एक नजर डालते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हारी टीम इंडिया

रोहित शर्मा की अगुवाई में सीरीज का पहला मैच टाई पर समाप्त हुआ था. पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए आठ विकेट खोकर 230 रन बनाया था और जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रन पर ही सिमट गई. दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 32 रन से हराया था. इसके बाद तीसरे वनडे में टीम इंडिया को 110 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. पूरी सीरीज में ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से हारी थी टीम इंडिया

साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से जीता था. सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे और हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान थे. इसके बाद सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने कप्तानी की और टीम इंडिया को क्रमशः 10 विकेट और 21 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था.

बांग्लादेश ने 2-1 से हराया

साल 2022 में रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के दौरे पर 3 वनडे खेले थे. उस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 5 रन से मुकाबला जीतते हुए सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी. उस सीरीज के आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने 227 रन की बड़ी जीत हासिल की थी और खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया था.

बतौर कप्तान ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन

साल 2017 से अब तक रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कुल 48 वनडे में कप्तानी की है. इस दौरान 34 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है और 12 में टीम हारी है. इसके अलावा 1 मैच टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी में 55.10 की औसत और 112.50 की स्ट्राइक रेट के साथ रन 2,204 अपने नाम किए हैं. इस बीच रोहित शर्मा के बल्ले से 4 शतक और 16 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.