Rohit Sharma At Vizag: विशाखापत्तनम में कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, पिछले 4 मुकाबलों में जड़ें हैं इतने रन; 'हिटमैन' के आंकड़ें पर एक नजर
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से पीछे चल रही है.

टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेलने उतरेंगी. IND vs ENG Test Series 2024: पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान का दावा, कहा- मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह के काम का बोझ नहीं बढ़ेगा

पहले टेस्ट में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया विशाखापत्तनम में सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि, रवीन्द्र जडेजा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आएंगे. लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है.

विशाखापत्तनम में कुछ ऐसा हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

दरअसल, विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब इंग्लैंड के लिए आफत बनने वाले हैं. आंकड़ें इस बात की गवाही देते हैं कि इस मैदान पर रोहित शर्मा का बल्ला खूब बोलता है. पिछले 4 मुकाबलों में रोहित शर्मा ने विरोधीटीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. पिछले 4 मैचों में रोहित शर्मा ने 176, 127, 159 और 13 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने पिछले 4 मैचों में विशाखापत्तम में 3 बार शतक जड़ा है. इंग्लैंड की टीम के लिए यह शुभ संकेत नहीं है. विशाखापत्तनम में रोहित शर्मा को रोकना इंग्लैंड के लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली हैं.

टेस्ट में पूरे कर सकते है 4 हजार रन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब तक अपने खेले गए 55 टेस्ट मैचों में 3800 रन बना चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 10 शतक और 16 अर्धशतक भी निकल चुके है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का औसत 45.23 का और स्ट्राइक रेट 56.60 का है. रोहित शर्मा अपने 4 हजार टेस्ट रन पूरे करने से महज 200 रन ही दूर हैं. हिटमैन के लिए यह मुश्किल नहीं है. रोहित शर्मा अगर क्रीज पर टिक गए तो एक ही पारी में दोहरा शतक जड़ सकते हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा अगले मुकाबले में दो पारियां भी खेलने को मिलेगी.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.