Road Safety World Series 2021: इंडिया लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स (India Legends vs Sri Lanka Legends) के बीच रायपुर (Raipur) स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) में खेले गए आज फाइनल मुकाबले में इंडिया ने श्रीलंका को 14 रन से मात देते हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) को अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स द्वारा दिए गए 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका लीजेंड्स की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने 43 रन की सर्वाधिक पारी खेली. जयसूर्या ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया.
सनथ जयसूर्या के अलावा श्रीलंका लीजेंड्स के लिए कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 18 गेंद में तीन चौके की मदद से 21, चमारा सिल्वा ने चार गेंद में दो, उपुल थरंगा ने 16 गेंद में एक चौका की मदद से 13, चिन्तका जयसिंघे ने 30 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 40, कौशल्या वीरत्ने ने 15 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 38, नुवान कुलसेकरा ने दो गेंद में नाबाद एक और परवेज महारूफ बिना खाता खोले आउट हुए
Congratulations! @IndiaLegends1 for putting up such a stunning performance and winning the @RSWorldSeries @IndiaLegends1 beat @LegendsSri by 15 runs to win the @RSWorldSeries.#BattleOfTheLegends #RoadSafetyWorldSeriesOnVoot #IndiaLegends #SrilankaLegends @Colors_Cineplex
— Voot (@justvoot) March 21, 2021
इंडिया लीजेंड्स के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में 26 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. यूसुफ ने कप्तान तिलकरत्ने दिलशान और सनथ जयसूर्या को अपना शिकार बनाया. यूसुफ पठान के अलावा तेज गेंदबाज एवं उनके भाई इरफान पठान ने भी दो सफलता प्राप्त की. उन्होंने चमारा सिल्वा और उपुल थरंगा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा मनप्रीत गोनी और मुनाफ पटेल ने क्रमशः एक-एक सफलता हासिल की.