RCB vs KKR, IPL 2023 Match 36: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, रोमांचक मुकाबला, जानें एमए चिदंबरम स्टेडियम के रोचक आंकड़े
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को जितने भी मुकाबलों में जीत मिली है, उसमें इस टीम के टॉप ऑर्डर ने मुख्य भूमिका निभाई है. विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) इस सीजन में ताबड़तोड़ अंदाज में खूब सारे रन बना रहे हैं. इस मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आज के मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे चोट की वजह से हेजलवुड आईपीएल 2023 में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. यह मैदान आरसीबी का घरेलू मैदान है और इस सीजन में अब तक 5 मैचों की मेजबानी कर चुका है. RCB vs KKR, IPL 2023 Match 36: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होगी जबरजस्त की टक्कर, मैच से पहले जानें रोचक फैक्ट्स

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बनते हैं. इस स्टेडियम में छोटी बाउंड्री है. ऐसे में बल्लेबाजों को यहां काफी फायदा होता है. हालांकि, इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों की भूमिका भी काफी अहम होती है. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल मैचों के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 164 रन का है. पिछले मैच में यहां दोनों पारियों में 180 से ज्यादा रन बने थे.

बता दें कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 36 मुकाबले जीते हैं. वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 46 मैच जीते हैं. इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वारियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे. यहां न्यूनतम स्कोर भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 82 रन पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऑलआउट हो गई थी. यहां सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल (175* बनाम पुणे वॉरयर्स, 2013) ने खेली थी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, महीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज.

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.