RCB vs DC, IPL 2024 62nd Match Head to Head Records: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 62वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2024 में अबतक मिला जुला प्रदर्शन रहा है. दोनों टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. आज का मुकाबला भी निश्चित रूप से एक नॉकआउट मैच होगा. इस मैच में जो भी यह मैच हारेगा वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगा. RCB vs DC, IPL 2024 62nd Match Stats And Record Preview: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स दोनों को इस मैच में जीत की बेहद जरूरत है क्योंकि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उन्हें अपने बचे हर मैच जीतने हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 10 पॉइंट्स के साथ 7वें पायदान पर मौजूद हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में 12 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है. दिल्ली के प्लेऑफ में जाने की संभावना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से ज्यादा है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच जारी सीजन का यह पहला हेड टू हेड मुकाबला होगा. आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें 30 मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 30 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 11 मौकों पर विजयी हुई है. वहीं, 1 मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ.
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित होती है. इस मैदान पर जमकर चौके और छक्के लगते हैं. मैदान छोटा होने की वजह से यहां मिस हिट में भी बाउंड्री की संभावना बनी रहती है. इसके अलावा यहां की आउटफील्ड बल्लेबाजों के लिए बढ़िया साबित होती है. इस मैदान पर आईपीएल के 17 वें सीजन में अब तक कुल चार मैच खेले जा चुके हैं. इस मैदान पर गेंदबाज भी अपना कमाल दिखा सकते हैं. वहीं इस मैदान पर टॉस की बात करें तो पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कुछ ज्यादा फर्क नहीं होने वाला है. ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं जो इस सीजन में 500 रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने है. आज के मुकाबले में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. गेंदबाजों ने हालांकि आरसीबी को निराश किया है. मोहम्मद सिराज, यश दयाल, कर्ण शर्मा और स्वप्निल सिंह कोई भी कमाल नहीं कर सका है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, विल जैक, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन.
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक पोरैल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नाइब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, रसिख सलीम डार, खलील अहमद.