हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल और करण जौहर के खिलाफ जोधपुर में दर्ज हुआ मामला
हार्दिक पांड्या, कारण जौहर और केएल राहुल (Photo Credits: Instagram)

टीवी शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan ) में हुए विवाद के बाद भले ही BCCI ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर लगे बैन को हटा दिया है मगर उनकी मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रही है. राजस्थान के जोधपुर में शो के दौरान महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी को लेकर हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और फिल्म निर्माता करण जौहर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि तीनों के खिलाफ जोधपुर के लूनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. लूणी निवासी डी आर मेघवाल ने शो में हुई बातचीत को महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी बताते हुए मामला दर्ज किया है.

बता दें कि हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल टीवी शो कॉफी विद करण के दौरान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद बुरी तरह से फंस गए थे और उन पर बीसीसीआई ने बैन लगा दिया था. बाद में सीओए ने दोनों का बैन तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया था. हार्दिक पांड्या फिलहाल न्यूजीलैंड में भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं और लोकेश राहुल को इंडिया ए टीम में जगह दी गई है.