R Ashwin In Test Cricket: इतिहास रचने की दहलीज पर आर अश्विन, इस मामले में बन जाएंगे टीम इंडिया के पहले गेंदबाज; देखें आकंड़े
आर अश्विन (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेलने उतरेंगी.

दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन के पास दो खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने जबरजस्त प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाए थे. IND vs ENG 2nd Test: विशाखापटनम में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े

500 टेस्ट विकेट

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट की दरकार है. फिलहाल टीम इंडिया का केवल एक और वर्ल्ड के कुल आठ गेंदबाज इस आंकड़े तक पहुंचे हैं. आर अश्विन ने 96 टेस्ट मैच की 181 पारियों 496 विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं. मुथैया मुरलीधरन ने ये अनोखा कारनामा महज 87 मैच में किया था. 105 टेस्ट मैच के साथ टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. आर अश्विन वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं, जिन्होंने 100 से कम टेस्ट में 500 विकेट चटकाए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट

बता दें कि आर अश्विन अगर 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे. आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 टेस्ट की 37 पारियों में 94 विकेट हासिल किए हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम है. जेम्स एंडरसन ने टीम इंडिया के खिलाफ 35 टेस्ट की 66 पारियों में 139 विकेट चटकाए हैं.

गौरतलब है कि हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे है. बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के डॉक्टर डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक टीम इंडिया ने 2 ही टेस्ट मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. यानि इस मैदान पर टीम इंडिया का विनिंग प्रतिशत शानदार है.