मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से पीछे चल रही है.
टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेलने उतरेंगी. Rohit Sharma At Vizag: विशाखापत्तनम में कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, पिछले 4 मुकाबलों में जड़ें हैं इतने रन; 'हिटमैन' के आंकड़ें पर एक नजर
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और मोहम्मद शमी के बिना ही मैदान पर उतरेगी. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल पहला टेस्ट खेले थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने पहले दो टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया था. ऐसे में इन दिग्गज खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया को हैदराबाद की हार का बदला लेना आसान नहीं रहने वाला है.
इस मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन
टीम इंडिया ने विशाखापटनम में अपना पहला टेस्ट साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में मेजबान टीम ने 246 रन से जीत दर्ज की थी. यह अब तक इस मैदान पर इंग्लैंड की टीम का इकलौता टेस्ट है. इसके बाद साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला था. इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 203 रन से जीत हासिल की थीं.
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
इस मैदान पर रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने यहां पर 2 पारियों में 151.50 की औसत के साथ 303 रन अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद दूसरे पायदान पर 299 रनों के साथ विराट कोहली हैं. 222 रनों के साथ मयंक अग्रवाल तीसरे स्थान और 207 रनों के साथ चेतेश्वर पुजारा चौथे पायदान हैं.
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
विशाखापटनम के इस पिच पर अब तक स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं. आर अश्विन ने इस मैदान पर 4 पारियों में 19.25 की औसत से 16 विकेट चटकाए हैं. वहीं, दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 4 पारियों में 9 विकेट हासिल किए हैं.
इस मैदान पर लगे हैं कुल इतने टेस्ट शतक
बता दें कि अब तक विशाखापटनम में टेस्ट में कुल 7 शतक लगे हैं. इस दौरान 5 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं. मौजूदा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां सबसे ज्यादा 2 शतक जड़े हैं. इस मैदान पर मयंक अग्रवाल ने 1 दोहरा शतक भी लगाया है. साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने 215 रन बनाए थे. अपनी इस पारी में मयंक अग्रवाल ने 23 चौके और 6 छक्के लगाए थे.
इस मैदान पर किसी एक पारी में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन आर अश्विन (7/145) ने किया है. आर अश्विन के अलावा महज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ही यहां पर 5 विकेट हॉल (5/35) लेने वाले अन्य गेंदबाज हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.