PBKS vs MI, IPL 2024 33rd Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर (Mullanpur) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई वाली पंजाब किंग्स फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है.
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स ने छह मैच खेले जहां उन्होंने दो मैच जीते हैं. जबकि हार्दिक पांड्या की नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में छह मैच खेले हैं और दो मैच जीते हैं. पिछले मुकाबले में नाबाद 105 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ने इस सीजन में 6 मैचों में 52.20 की औसत और 167.30 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं. IPL 2024, Orange And Purple Cap Updates: जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, यहां देखें पूरी लिस्ट
इस सीजन में दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 मैचों में 14.60 की औसत और 6.08 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट अपने नाम किए हैं. इस सीजन में अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा ने 9-9 विकेट अपने नाम किए हुए हैं.
इस सीजन में पंजाब किंग्स ने 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 2 मैच में जीते हैं और 4 में पंजाब किंग्स को हार मिली है. मुंबई इंडियंस की टीम भी इस सीजन 6 मुकाबले खेली है और टीम को 2 मैच में जीत और 4 मुकाबलों में हार मिली है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
हेड टू हेड
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 15 मैच पंजाब किंग्स ने अपने नाम किए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे. दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में हाईएस्ट टीम स्कोर पंजाब किंग्स (230) के नाम पर दर्ज है.
पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन
पंजाब किंग्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान शिखर धवन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 पारियों में 39.17 की औसत और 128.34 की स्ट्राइक रेट से 901 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. शिखर धवन के बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले हैं. शिखर धवन के अलावा पंजाब किंग्स के सक्रिय बल्लेबाजों में किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतना अच्छा रहा है. गेंदबाजी कगिसो रबाडा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 मैच में 12 विकेट झटके हैं.
मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 मुकाबले खेले हैं. इसकी 29 पारियों में रोहित शर्मा ने 32.48 की औसत और 140.24 की स्ट्राइक रेट से 812 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 अर्धशतक भी जड़े हैं. रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 मैच खेले हैं. इसकी 17 पारियों में 158.73 की स्ट्राइक रेट से 427 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 मैच में 20 विकेट झटके हैं.
महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम के दोनों टीमों के आंकड़े
महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सिर्फ 3 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं. मुंबई इंडियंस की टीम पहली बार इस स्टेडियम पर खेलते हुए नजर आएगी. इन 3 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को महज 1 मैच में जीत मिली है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर पंजाब किंग्स ने 182/9 सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था.