IPL 2024, PBKS vs DC: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगाज हो गया है. आज दो मुकाबले खेले जाएंगे, यानी डबल हेडर खेले जाएंगे. शनिवार और रविवार को अक्सर दो-दो मुकाबलों का ही आयोजन होता है. आज पहला मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मोहाली (Mohali) में होगा. ये मैच साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों ने पिछले सीजन में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था. इस सीजन में दोनों टीमें कोहराम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
इस साल दोनों टीमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरेंगी. पंजाब किंग्स की टीम में इस साल ऑलराउंडर सिकंदर रजा को शामिल किया गया है. शिखर धवन की अगुवाई में टीम शानदार वापसी करेगी. प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. इस साल भी टीम को इनसे काफी उम्मीदें हैं. PBKS vs DC, IPL 2024 2nd Match: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला; इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है. जिससे टीम की बल्लेबाजी को काफी मजबूती मिलेगी. ऋषभ पंत के साथ टीम में डेविड वार्नर और ऑलराउंडर मिशेल मार्श जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है. गेंदबाजी यूनिट में भी अक्षर पटेल, कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा एनरिक नॉर्टजे पावर-प्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों ही टीमें आपस में 32 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 16 बार मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को 150 छक्कों तक पहुंचने के लिए दो छक्कों की जरूरत है.
आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को 100 कैच तक पहुंचने के लिए तीन कैच की दरकार है.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर को 650 चौके तक पहुंचने के लिए तीन चौकों की आवश्यकता है.
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर को 6,500 रन तक पहुंचने के लिए 103 रन और चाहिए.
टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को 200 छक्के पूरे करने के लिए चार और छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार आलराउंडर मिशेल मार्श को 200 छक्के पूरे करने के लिए आठ और छक्कों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को 400 चौके तक पहुंचने के लिए आठ चौकों की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में पंजाब किंग्स के घातक आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 400 चौके तक पहुंचने के लिए तीन और चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में पंजाब किंग्स के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 150 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए पांच विकेट की दरकार है.
टी20 में 150 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए एनरिक नॉर्टजे को छह विकेट की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज मुकेश कुमार को 50 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को 400 चौके पूरे करने के लिए एक चौके की जरूरत है.