पाकिस्तान की स्टार महिला खिलाड़ी सना मीर आईसीसी महिला समिति में हुई शामिल
सना मीर (Photo Credits: Getty Images)

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी सना मीर (Sana Mir) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Counci) की महिला समिति में शामिल किया गया है. वह क्रिकेट खेल रहे मौजूदा खिलाड़ियों की प्रतिनिधि के रूप में इस समिति में शामिल हुई हैं. मीर के अलावा आईसीसी की तीन खिलाड़ियों की महिला समिति में भारत की मिताली राज और ऑस्ट्रेलिया की लीसा स्टालेकर भी शामिल हैं.

इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर क्लेयर कॉनर समिति की प्रमुख चुनी गई है. इसमें पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को भी जगह दी गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी राष्ट्रीय टीम की पूर्व कप्तान और वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट वाली स्पिनर मीर को बधाई दी.

यह भी पढ़ें- ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर भारतीय महिला टीम हमेशा रही हैं भारी, देखें अभी तक का रिकार्ड

पाकिस्तान के अखबार 'द नेशन' ने पीसीबी चेयरमैन हसन मानी के हवाले से बताया, "मैं सना मीर को आईसीसी की महिला समिति में चुने जाने पर बधाई देता हूं. मुझे यकीन है कि सना अपने ज्ञान की बदौलत इस समूह में अपना भरपूर योगदान देंगी और इससे महिला क्रिकेट को और मजबूती मिलेगी."

मानी ने कहा, "सना की यह उपलब्धि हमारे देश में अधिक से अधिक लड़कियों को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी. इससे पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के हमारे एजेंडे को भी बल मिलेगा." सना ने अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 118 वनडे और 105 टी-20 मैच खेले हैं. वह पाकिस्तान की विश्व कप में कप्तानी भी कर चुकी है.